Lucknow News : कंबल नहीं खरीदने पर तीन डीएम से मांगा जवाब
लखनऊ। शीतलहर में जरूरतमंद लोगों को कंबल उपलब्ध कराने में लापरवाही पर सीएम ने संभल, एटा और कानपुर देहात के डीएम को नोटिस देकर जवाब तलब किया है।
प्रदेश सरकार ने शीतलहर और कानपुर देहात ठंड के मद्देनजर कंबलों की व्यवस्था के लिए सभी 75 जिलों को कुल 29 करोड़ रुपये जारी किए हैं। 72 जिलों में कंबलों की खरीद का कार्य पूरा कर लिया गया है। लेकिन कानपुर देहात, संभल और एटा में कंबल खरीद अधूरी है।
सीएम ने निर्देश दिए हैं कि कहीं पर भी अलाव और कंबल की कमी नहीं होनी चाहिए। कंबल की गुणवत्ता भी नहीं खराब होनी चाहिए। 20 दिसंबर तक प्रदेश में 3,30,794 कंबलों की खरीद पूरी कर ली गई है, जबकि 45,293 कंबलों को वितरित भी किया जा चुका है।
वहीं प्रदेशभर में 1,199 रैन बसेरों को संचालित किया जा चुका है। अलाव जलाने के लिए प्रति तहसील 50 हजार रुपये का बजट भी जारी किया गया है।
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन