Lucknow News : लखीमपुर के नई बस्ती में रहने वाले अमन सिंह गुलाटी अपनी कला से शहीदों को श्रद्धांजलि
Editor All Rights
0 Comments
Lucknow-News:-Aman-Singh-Gulati-residing-in-the-new-township-of-Lakhimpur-tribute-to-martyrs-of-his-art
लखनऊ में पुलवामा हमले के बाद जहां लोग सड़कों पर उतर रहे हैं धरना दे रहे हैं कैंडल मार्च निकाल रहे हैं और कई तरीके से श्रद्धांजलि दे रहे हैं वहीं लखीमपुर के नई बस्ती में रहने वाले अमन सिंह गुलाटी अपनी कला से शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं
उनका कहना है जहां लोग कैंडल मार्च निकालकर दुकानें बंद कर पर शोर मचाकर श्रद्धांजलि दे रहे हैं तो मेरा ऐसा मानना है कि श्रद्धांजलि क्यों ना आपने हुनर से मैं दूं ताकि एक अच्छा संदेश लोगों तक जाए उन्होंने 44 जवानों की स्केच तैयार करी है जिनमें से 15 की बन चुकी है और कल शाम लगभग 7:00 बजे तक बाकियों की पूरी स्केचिंग हो जाएगी