Lucknow News : अलीगंज पुलिस ने तीन शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार
लखनऊ पुलिस आयुक्त सुजीत पांडे के द्वारा चलाएं जा रहे अपराधियों के खिलाफ अभियान पुलिस आयुक्त उत्तरी सर्वेश त्रिपाठी के निर्देशन पर अलीगंज पुलिस ने रात को 2:00 बजे एक खास मुखबिर की सूचना पर संगम तिराहे के पास तीन शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार
जामा तलाशी लेने पर इनके पास से एक 315 बोर का तमंचा वाह एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ नंबर दो एक मोटरसाइकिल टीवीएस अपाचे यूपी 32 JX 0968 नंबर 3 दो ‘मोबाइल फोन सैमसंग के नंबर 4 नगद अट्ठारह सौ 1880 बरामद किये । अपराधी का नाम आफाक उम्र 20 वर्ष पुत्र 1-अब्दुल रहमान निवासी सीता विहार कॉलोनी थाना जानकीपुरम लखनऊ मूल पता ग्राम सालेपुर थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी का निवासी है तथा गांव में रहकर अपने पिता के साथ खेती का काम करता है 2- हनीफ उम्र 19 वर्ष पुत्र शहादत अली निवासी सीता विहार कॉलोनी थाना जानकीपुरम लखनऊ मूल पत्र ग्राम सालेपुर थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी का निवासी है तथा अपने गांव में अपने पिताजी के साथ बर्फ बेचने का काम करता है। 3- तौफीक उम्र 19 वर्ष पुत्र मोहम्मद इब्राहिम निवासी सीता विहार कॉलोनी थाना जानकीपुरम लखनऊ मूल पता ग्राम सालेपुर थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी का निवासी है जो गांव में रहकर लकड़ी काटने का काम करता है। राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ