Lucknow News : मोहनलालगंज में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के बाद शव पोस्टमार्टम के बाद पहुंचा गांव |
पीएम के बाद गांव पहुंचे मृतक बीडीसी के शव का अन्तिम संस्कार करने से परिजनो व ग्रामीणो ने किया मना
जिम्मेदार अफसरो के दुर्घटना में मौत के बयान के बाद परिजनो व ग्रामीणो का बढा आक्रोश आनन-फानन शव का दांह सस्कार कराने के चक्कर में लगे पुलिस अफसरो के फूले हाथ-पांव परिजनो का आरोप आरोपी सपा नेता को बचाने में जुटे पुलिस अफसर,अलाप रहे दुर्घटना में मौत का राग। बीजेपी सांसद कौशल किशोर मौके पर पहुंचे,मृतक बीडीसी के परिजनो से मिले सांसद को पीड़ित परिजनो ने सौपा मांग पत्र पत्र में की मुआवजा दिलाये जाने सहित पुलिस सुरक्षा,बच्चो की पढाई का खर्च उठाये जाने की कि मांग हत्यारोपी सपा नेता पर कड़ी कार्यवाही की भी की मांग सासंद के आश्वासन पर माने परिजन,अन्तिम संस्कार को हुये तैयार।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह (राजू शर्मा) की रिपोर्ट !