Lucknow News : पुलिस द्वारा कुल 37 लाख 60 हजार रुपये के कुल 2267 वाहनों का चालान किया गया
लखनऊ। पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गयी, जिसमे दिनांक 11-09-2022 को आई0टी0एम0एस0 के स्मार्ट कैमरों व पुलिस द्वारा कुल 37 लाख 60 हजार रुपये के कुल 2267 वाहनों का चालान किया गया जिसमे नो पार्किंग के अंतर्गत कुल 760 वाहनों के चालान किये गये
#allrightsmagazine #lucknowpolice #uppolice #policecommissionerate