Lucknow News : पीस पार्टी अध्यक्ष अयूब क़ा बड़ा बयान
अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के अध्यक्ष लाल जी प्रसाद निर्मल आज एक पत्रकार वार्ता कर बताया कि वित्त विकास निगम को बड़ी जिम्मेदारी मिली है।
इस जिम्मेदारी के अंतर्गत 724 गांवों को प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत दलित गांव का चयन कर लिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांव के विकास के लिए 75 करोड रुपये की धनराशि जारी कर दी है। वित विकास निगम इस धनराशि से अनुसूचित जाति बाहुबली इन गांव में जरुरी सुविधाएं उपलब्ध कर आएगा इन चयनित गांव में राजधानी लखनऊ के भी 11 गांव चयनित हुए है। डॉ निर्मल ने यह भी कहा कि इस कार्य के कुशन संचालन के लिए राज जनपद तथा ग्रामीण स्तर पर सलाहकार निगरानी समिति का गठन होगा। इसके साथ ही उन्होंने पूर्वर्ती सपा बसपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सपा और बसपा ने दलित बहुल गांव पर ध्यान नहीं दिया सरकारी बदलती रही लेकिन दलितों के घर शौचालय नहीं बन पाए शौचालय केवल अमीरों के घर में ही बने थे पहली बार मोदी सरकार ने हर घर में शौचालय को अनिवार्य कर दिया जिससे सबका साथ सबका विकास का नारा पूरा होता हुआ साफ दिख रहा है अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम ने भी अब तक 3238408 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न रोजगार परियोजनाओं को वित्त पोषित किया है हमें सरकार ने मृतक वर्तमान वित्तीय वर्ष में 16492 व्यक्तियों को वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई इस वर्ष 2018 में निगम को प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम योजना हेतु उत्तर प्रदेश के लिए नोडल एजेंसी नामित किया गया है इसके लिए ₹74 करोड़ रुपए का बजट दिया गया है इसके साथ ही उन्होंने लखनऊ मंडल के जिन गांव का चयन हुआ है उनका उल्लेख करते हुए बताया कि लखनऊ के उत्तरवा गोंडा मोजम नगर खारकुआं सरोसा भरोसा गौरा हुलास खेड़ा झाखंडी बरौना थावर सिरसा कथा उन्नाव जनपद के कुरसठ देहात गोरिया कला रायबरेली जिले के बहादुर नगर देहली कसराव शिवली बनावा अंदामा कुंडौली शेरमऊ खलीलपुर तौली तथा सीतापुर जनपद के हेमपुर फतहनगर जवाहरपुर जराविन सरावन देवकली वहीं लखीमपुर जिला खीरी के ग्रांट नंबर 10 ग्रांट नंबर 11 दादपुर, पतिहान गांव शामिल किए गए हैं।