Lucknow News : हजरतगंज पुलिस उतरी सड़को पर बाइक से हूटर बजा कर निकाली रैली
लखनऊ टिड्डी के प्रकोप को रोकने के लिए कमिश्नरेट पुलिस ने कसी कमर हजरतगंज पुलिस उतरी सड़को पर बाइक से हूटर बजा कर निकाली रैली
टिड्डी के प्रकोप से बचने के लिए हजरतगंज पुलिस ने कसी कमर एसीपी हजरतगंज अभय कुमार मिश्रा के निर्देश पर पुलिस ने हूटर बजाते हुए निकली रैली।
जिससे टिड्डी के प्रकोप को रोका जा सके।
हजरतगंज एसीपी के नेतृत्व में हजरतगंज इंस्पेक्टर अंजनी कुमार पांडेय ने पुलिस बल के साथ हूटर बजा कर टिड्डीयो के प्रकोप को रोकने के लिए निकला बाइक रैली!
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ