लखनऊ : आईएएस कैडर के नवागत एस डी एम ने सुनी जनता की शिकायतें
आईएएस कैडर के नवागत एस डी एम ने सुनी जनता की शिकायतें
बाराबंकी ।कोरोना महामारी के चलते पिछले छ माह से बंद तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन उपजिलाधिकारी दिव्यांसु पटेल की अध्यक्षता तथा पुलिस उपाधीक्षक की उपस्थिति में तहसील सभागृह में सम्पन्न हुआ जिसमें कुल 73 शिकायत अपनी अपनी विभिन्न समस्याओं से सम्बंधित सम्बंधित फरियादियों ने अपनी फरियाद रखी,राजस्व 29 मे से दो का मौके पर निस्तारण पुलिस 6,विकास 27 तथा अन्य विभाग से11 वाद प्रस्तुत हुऐ हैं
वैश्विक महामारी के चलते प्रदेश सरकार द्वारा आम नागरिकों के स्वास्थ्य के मद्देनजर सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस पर पाबंदी लगा दिया था ।जिसके चलते नागरिकों को अपनी समस्या को हल कराने के लिए अधिकारियों के कार्यालयों पर शिकायत बक्श में डालना पड़ रहा था। गत दिनों प्रदेश के तेजस्वी मुख्यमंत्री द्वारा अनलॉक करते हए सभी पाबंदियां हटाते हए तहसील दिवस को सम्पन्न कराने का दिशानिर्देश दिए हैं ।
आज मंगलवार को आई ए एस कैडर के उपजिलाधिकारी दिव्यांसु पटेल की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में क्षेत्र के लोगो ने अपनी अपनी विभिन्न समस्याओं से सम्बंधित शिकायती पत्र उपजिलाधिकारी के समक्ष रखकर समस्या निस्तारण की फरियाद किया ।
आयोध्या मंडल कमिश्नर द्वारा जो तहसील दिवस सम्बंधित गाइड लाइन जारी किया था उसका पालन दिखने को दिखने को मिला, फरियादी सौशलडिस्टेटिंग का पालन करते हुऐ लंबी लंबी लाइन लगाए हए थे ।सोशलडिस्टेंश का पालन होता दिखाई दिया। साथ ही वादकारियों के लिऐ तहसील परिसर में फरियादियों के बैठने के लिए एक पंडाल लगाया गया था ।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ