लखनऊ : लखनऊ कमिश्नर सुजीत पांडेय के दिशा निर्देश पर काम करने वाली नाका पुलिस को लगातार मिल रही कमियाबी।
लखनऊ कमिश्नर सुजीत पांडेय के दिशा निर्देश पर काम करने वाली नाका पुलिस को लगातार मिल रही कमियाबी।

नाका पुलिस का एक ही दिन में दूसरा सरहानीय कार्य।
परिवार वालों से रूठ कर 16 वर्षिय विमलेश कुमार ने छोड़ा अपना घर ।
सूचना प्राप्त होते ही लखनऊ की कमिश्नरेट की नाका पुलिस ने बखूबी दिखाई अपनी डियूटी पर सफलता की मिसाल।
सूचना मिलते ही नाका इंस्पेक्टर सुजीत कुमार दुबे के सख्त निर्देश पर नाका पुलिस टीम ने कुछ ही घंटे में बच्चे को सकुशल ढूंढ निकाला।
नाका पुलिस ने 16 वर्षिय विमलेश कुमार को कुछ ही घंटे में सकुशल ढूंढ कर किया परिवार वालो के सुपुर्द
अपने बच्चे को सकुशल सही सलामत पा कर परिवार वालो के चेहरे पर खिली उठी मुस्कान और परिवार वालो ने इंस्पेक्टर नाका सुजीत कुमार दुबे व नाका पुलिस टीम का तहे दिल से किया शुक्रिया ।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ