लखनऊ : मुस्लिम समाज ने कराया हिन्दू वृद्ध का अंतिम संस्कार
मुस्लिम समाज ने कराया हिन्दू वृद्ध का अंतिम संस्कार
सहावर। मुस्लिम समाज के लोगों ने हिंदू बुजुर्ग की अर्थी को दिया कांधा, अंतिम संस्कार के लिए किया पूरा इंतजाम।एंकर- कासगंज जनपद के गढ़का गांव में 15 वर्ष से अधिक समय से रह रहे 80 वर्षीय बुजुर्ग हरिओम पंडित का शनिवार सुबह निधन हो गया, उनके निधन पर गांव के ही मुस्लिम समाज के लोगों ने अंतिम संस्कार के लिए पूरा इंतजाम किया।बीओ- आपको बता दें कि गांव के ही लोगों ने बताया कि 80 वर्षीय बुजुर्ग बाबा हरिओम पंडित अब से करीब 15 वर्ष पूर्व गढ़का गांव के हाजी राशिद अली को गांव के रेलवे स्टेशन पर मिले थे। उनकी परेशानी देख राशिद अली उन्हें अपने घर पर ले आए थे। राशिद अली ने बाबा हरिओम पंडित को रहने के लिए अपनी जगह दी थी। तभी से वह वहीं पर रह रहे थे। उनकी देखभाल व खाने-पीने का इंतजाम आसपास के ही लोग करते थे। शनिवार सुबह अचानक उनका निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार करने के लिए गांव के मुस्लिम समाज के लोगों ने पूरा इंतजाम किया। ओर उनके अर्थी को अंतिम संस्कार के लिए ले जाते वक्त मुस्लिम समाज के लोगों ने कांधा भी दिया। वहीं उनके निधन पर गांव के लोगों ने शोक व्यक्त किया।
सहावर हरिओम आयु 80 वर्ष निवासी ग्राम बिला थाना कम्पिल की अग्नि गढ़का प्रधान उमरू ने दी जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोग ,मोहम्मद कासिम,मुकीश आलम,खान मोहम्मद,मोहम्मद उमर,शादिर, ,मास्टर अरशद अली,खलील ,राजू ,समस्त ग्रामीण आदि लोग मौजूद रहे
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ