लखनऊ मोहनलालगंज लेसा कर्मचारी कर रहे मनमानी तरीके से काम।।
लेसा कर्मचारी कर रहे मनमानी तरीके से काम।।
बीते 4-5 दिनों से तेज आंधी पानी की वजह से टूटे पड़े हैं बिजली के खंभे समेसी पावर हाउस के अंतर्गत ग्राम सभा तमोरिया में दिनांक 29 को को आये आँधी तूफान के कारण 3 बिजली के खम्भे गिर गये जिसके कारण आने जाने में हो रही काफी परेशानी और सरकारी बोर में नही पहुंच रही बिजली किसान हो रहें परेशान बिजली न मिल पाने के कारण नही कर पा रहे धान के बीज की बुआई
किसानों का कहना है कि बिजली कर्मचारियों को फ़ोन मिलाते हैं तो फोन स्विच ऑफ कर लेते हैं इधर उधर का बहाना बना कर टाल देते हैं गांव के किसान बताते हैं कि बीते 1 दिन पहले करीब 15-20 लोग पॉवर हाउस जाकर भी शिकायत की लेकिन वहां के कर्मचारियों ने उच्च अधिकारियों से बात करने का बहाना बनाकर बात को टाल मटोल कर दिया गया जब ये बात उच्च अधिकारियों तक पहुंची तो किसानों को फोन कर कहा गया अपना कोई साधन ले आओ और ये खम्भे खिंचवा ले जाओ आकर और इसको गड्ढे की खुदाई करके लगाइये चलके फिर दूसरे खम्भे की व्यवस्था करके फोन कर दिया जाएगा तो दूसरा ले जाना आकर बिना सुरक्षा व्यवस्था के व बड़ी मशक्कत के साथ एक खम्भा लेकर आ पायें हैं लेकिन बाकी बचे खम्भे की व्यवस्था न होने से बिजली नही मिलपा रही है किसान हो रहें हैं परेशान
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ