लखनऊ : बदमाशों ने लूट पाट कर चालक व क्लीनर को बाँध दिये
बदमाशों ने लूट पाट कर चालक व क्लीनर को बाँध दिये
बाराबंकी। अयोध्या-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक को हाईजैक करकेबदमाशों ने उसके चालक से सवा लाख रुपए नगद तथा ट्रक के 6 पहिया लूट कर फरार होने का प्रकरण प्रकाश में आया हैं।
बताते चले कि फिरोजाबाद जनपद के नान मऊ गांव निवासी रवि यादव अपने गांव के ही सुखनंदन यादव के साथ स्टेशन रोड मैनपुरी स्थित आर यस यादव ट्रांसपोर्ट कंपनी में ट्रक संख्या जीजे 12 बी वी 9247 पर खलासी तथा चालक के रूप में काम करते हैं। यह लोग गुजरात से छुहारा लाद करके गोरखपुर मंडी लेकर गए थे। बुधवार की सुबह इन लोगों ने गोरखपुर में छुहारा उतारने के बाद वहां से एक लाख 20 हजार रुपए भाड़ा लेकर वापस मैनपुरी जा रहे थे।
परिचालक रवि यादव ने बताया कि गोरखपुर से वह लोग अयोध्या पार करने के बाद अयोध्या जनपद के रुदौली थाना क्षेत्र में खाना खाने के बाद करीब 11 बजे राजमार्ग पर रानी मऊ के निकट नहर पार करके एक पेट्रोल पंप को देखकर वहीं सड़क के किनारे गाड़ी लगा कर दोनों लोग सो गए जब उनकी नींद खुली तो ट्रक चलती मिली ट्रक को चलते हुए देख दोनों लोग चिल्लाये मगर बदमाशों ने दोनों चालक और खलासी के मुंह बंद करके उनकी पिटाई शुरू कर दी।ट्रक को लूट कर फरार हो रहे बदमाशों ने रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र के लोधे सिंह पुरवा के पास चालक और खलासी के हाथ बांधकर उन्हें ट्रक में ही डाल दिया तथा ट्रक मे लगे 6 पहियों के नीचे जग लगाकर उनके पहिए खोलने के साथ ड्राइवर के पास मौजूद नकदी छीनकर फरार हो गए।
बदमाशों द्वारा ट्रक के पहिए लूट कर फरार हो जाने के बाद ड्राइवर के चिल्लाने से आसपास के लोगों को जानकारी हुई और उन्होंने चालक व खलासी के हाथ पाव खोलकर घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक डा. अरविंद चतुर्वेदी, पुलिस उपाधीक्षक पंकज कुमार सिंह, तथा कोतवाली निरीक्षक सच्चिदानंद राय ने मौके पर पहुंचकर गहन जांच-पड़ताल की। पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को शीघ्र ही घटना का खुलासा करके बदमाशों को पकड़ने का निर्देश दिया है।
वन विभाग की लापरवाही से हरे पेड़ पर चला आरा
भाग्योदय संदेश
बाराबंकी।रामसनेहीघाट क्षेत्रीय वन सर्किल क्षेत्र ग्राम हथौधा में बीती रात वन विभाग की उदासीनता के चलते एक हरे नीम को पेड़ों को काट गिराया गया जिसकी पुष्टि आज संबंधित जिम्मेदार विभागों द्वारा किया गया कि ठेकेदार ननकू महरा द्वारा बीती रात ग्राम हथौधा के निवासी राम कुमार चौरसिया के एक नीम के हरे पेड़ों को काट गिराया गया रातो रात लोडिंग करके उठा ले गए संबंधित वन विभाग द्वारा अभी तक कोई भी ठोस कार्रवाई सुनिश्चित नहीं की गई है जिससे जब प्रमाणित होता है कि विभाग के क्षेत्रीय जिम्मेदार कर्मचारियों की साठगांठ से अवैध तरीके से बगैर परमिट के पेड़ों की कटान हुई है।
पन्द्रहवें वित्त मे धनराशि होने के बावजूद नही बन रहा हैं सचिवालय
भाग्योदय संदेश
बाराबंकी। विकास खंड बनीकोडर के ग्राम पंचायत शाहपुर मुरारपुर में पंचायत सचिव की अनदेखी एवं ग्राम पंचायत प्रधान द्वारा पंचायत निधि 15वें वित्त में पर्याप्त मात्रा में धनराशी होते हुए पंचायत भवन का निर्माण कार्य न कराए जाने से क्षेत्रीय जनता में आक्रोश व्याप्त है जबकि शासन द्वारा प्राथमिकता के आधार पर ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन एवं सामुदायिक शौचालय साथ ही ग्राम पंचायतों में स्वच्छता संबंधित जल निकासी स्वच्छता संबंधी अन्य कार्यों को विशेष प्राथमिकता दी गई है जिसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा इसका पालन पूरी तरह किए जाने का दिशा निर्देश दिए गए हैं फिर भी ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा पंचायत भवन निर्माण में हीला हवाली से ग्रामीणों द्वारा उच्चाधिकारियों जोरदार से अपील करते हुए मांग की है कि 15 वें वित्त के अंतर्गत पंचायत भवन का निर्माण कराया जाए ताकि संबंधित कार्य योजनाओं की बैठे हैं पंचायत भवन में कराई जाए साथ ही विकास कार्यों की बैठक करके स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया जाए।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ