लखनऊ मड़ियाओं पुलिस को फरार चल रहे अभियुक्त को पकड़ने में मिली कामयाबी
तेज़ तर्रार डीसीपी नार्थ रईस अख्तर एडीसीपी प्राची सिंह व् एसीपी अलीगंज अखिलेश सिंह के कुशल निर्देशन में लगातार अपराधियों पर शिकंजा जारी
ण घातक हमले का अभियुक्त गिरफ्तार आशुतोष तिवारी पुत्र गंगा प्रसाद तिवारी निवासी प्रीति नगर मड़ियांव ने वर्ष 2018 में अपने साथियों कौशल पांडेय आदि के साथ मिलकर अजय कपूर को जान से मारने की नीयत से गोली मारा था तभी से फरार चल रहा था । मनोज सिंह प्रभारी निरीक्षक मड़ियांव के द्वारा अपराधियो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में मड़ियांव पुलिस इंस्पेक्टर की टीम ने आज इसको गिरफ्तार कर जेल रवाना किया ।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ़ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !