लखनऊ महापौर श्रीमती सयुकता भाटिया ने 222 कार्यों का किया शिलान्यास
महा पौर सयुंकता भाटिया ने बताया कि-91-कार्य पुरे हो चुके है जिनकी लागत 644-39और -131-कार्य चल रहे है जिनकी लागत -851-52की है
उन्होंने बताया कि कोरोना काल मे कुछ कार्य विल्भ हुए लेकिन अब दुबारा कार्य चालू हो चुके है उन्होंने बताया कि अगर जनता हमारे पास अपनी सम्स्या लेकर आती है तो हम उसका निवारण करती हूँ इस कार्य मे हमारे सभासद हमारा साथ देते है अगर हमारे सभासद कोई कार्य बताते है तो उस कार्य को कराने की पूरी कोशिश करती हूँ यह कार्य नगर निगम की पहली प्रथामिकता देते है वैट महा पौर सयुकता भाटिया
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट !