लखनऊ मौलाना खालिद राशिद फिरंगी महली ने सीएम योगी को लिखा पत्र
सीएम को पत्र लिखकर इबादतगाहो को खोलने की करी मांग* कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान जो भी सरकार की तरफ से गाइडलाइन जारी की गई उसको फॉलो किया गया आगे भी किया जाएगा-
फिरंगी महली* सशर्त जून महीने से सरकार इबादतगाहो को खोलने की दे परमिशन-फिरंगी महली* इबादतगाहों में जो भी आये मास्क लगाकर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होगा-फिरंगी महली* लंबे अरसे से बंद इबादतगाहों की वजह से लोग इबादतगाह में नही कर पा रहे इबादत–फिरंगी महली* जिस प्रकार से सरकार ने ट्रांसपोर्ट, मार्केट अन्य चीजों को नियमानुसार खोलने की इजाज़त दी है उसी प्रकार इबादतगाहों को खोलने की परमिशन दी जाए–फिरंगी महली*
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ