लखनऊ : समाज को नई दिशा व दशा के लिए स्वर्णकार समाज के जिलाध्यक्ष बने मनीष
समाज को नई दिशा व दशा के लिए स्वर्णकार समाज के जिलाध्यक्ष बने मनीष
बहराइच।जिले में स्वर्णकारों की भारी तादाद है।फिर भी हमेशा उपेक्षित ही रहा है।ऐसे में स्वर्णकार समाज मे नई ऊर्जा, नई दिशा देने के लिए शहर के वरिष्ठ युवा भाजपा नेता व व्यवसायी शहर के मोहल्ला बशीरगंज निवासी मनीष रस्तोगी को समाज की सुषुप्त नाड़ियों में नए रुधिर संचार के लिए उत्तर प्रदेश स्वर्णकार एसोसिएशन का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है।नई जिम्मेदारी मिलते ही शुभचिंतकों के द्वारा सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया।नव नियुक्त जिलाध्यक्ष मनीष रस्तोगी ने बताया कि राष्ट्रीय व प्रदेश संगठन द्वारा जो मुझे दायित्व दिया गया है उसका पूरा तन्मयता के साथ निभाउंगा।उन्होंने आगे बताया कि स्वर्णकारों के हितों में सदैव संघर्ष करूंगा।समाज की उपेक्षा किसी भी हाल में बर्दास्त नही की जाएगी।जिलाध्यक्ष नियुक्त होने पर एबीकेएम के राष्ट्रीय सचिव राकेश चन्द्र श्रीवास्तव ने फोन करके मनीष रस्तोगी को बधाई दी।शुभकामनाएं देने वालो में एबीकेएम के प्रदेश सचिव सचिव सचिन श्रीवास्तव,विनोद श्रीवास्तव, आरएसएस के प्रशान्त मिश्र कुशल, शुभम सोनी,आकाश सोनी,नीतीश रस्तोगी,मुकुल रस्तोगी,विजय गुप्ता,अर्जुन रस्तोगी आदि सैकड़ो शुभचिंतकों ने फोन व सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं प्रेषित की।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ