Lucknow: शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई।*…
जानकीपुरम थाना अंतर्गत एडीसीपी उत्तरी आईपीएस प्राची सिंह के कुशल नेतृत्व में ऑक्सीजन गैस सिलेंडर की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ जबरदस्त कार्रवाई के बाद शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई।*
पुलिस की कार्रवाई से मचा हड़कंप। जानकीपुरम सेक्टर 2 स्थित सौभाग्य जलसा लॉन में करीब 600 पेटी किंगफिशर बियर बरामद। एसीपी अलीगंज अखिलेश सिंह व प्रभारी निरीक्षक जानकीपुरम बृजेश सिंह की सक्रियता के चलते बियर की बड़ी खेप बरामद। उत्तरी जोन पुलिस की बड़ी कार्रवाई। कोलकाता निवासी महिला का बताया जा रहा सौभाग्य जलसा लॉन। लगातार एडीसीपी उत्तरी आईपीएस प्राची सिंह (लेडी सिंघम) द्वारा अपराधियों पर कसा जा रहा शिकंजा। एडीसीपी उत्तरी आईपीएस प्राची सिंह की कार्रवाई से नार्थ जोन में अपराधियों पर मचा हड़कंप।
बरेली से संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !