लखनऊ : महादेवा विधायक रवि सोनकर ने पंचायत भवन का किया शिलान्यास
महादेवा विधायक रवि सोनकर ने पंचायत भवन का किया शिलान्यास
कलवारी, बस्ती। बहादुरपुर विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत करहली में बुधवार को वैदिक मंत्रोचार के बीच पंचायत भवन का भूमि पूजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे महादेवा विधायक रवि सोनकर ने पंचायत भवन का शिलान्यास किया।
शिलान्यास के दौरान विधायक नें सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि अब ग्राम पंचायत में पंचायत भवन के निर्माण से ग्राम पंचायतों की बैठक के साथ ही ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी गांव के विकास के समस्त कार्यों को यहां बैठकर निपटा सकेंगे।भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान भाजपा मण्डल अध्यक्ष बहादुरपुर परमानन्द सिंह, विधायक प्रतिनिधि मोहंती दूबे, सिकरेटरी मो. आलम, ग्राम प्रधान कृष्ण कुमार चौहान, श्रुति अग्रहरि, दिलीप शर्मा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ