Lucknow: लखनऊ बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर नगर निगम हुआ एक्टिव…
कोरोना के खिलाफ नगर निगम ने किया एलान-ए- जंग राजधान लखनऊ का 90 फीसदी इलाका हुआ कोरोना संक्रमित
नगर निगम चला रहा sanatization का महाअभियान अलीगंज संक्रमित क्षेत्र में कपूरथला चौराहे से शुरू हुआ सेनिटीजेसन का महाअभियान अभियान इंद्रानगर क्षेत्र को भी आज किया जाएगा sanatize आज से लखनऊ में तीन पाली में होगा सैनिटाइजेशन घरों व व्यवसायिक भवनों पर भी होगा छिड़काव
लखनऊ से ब्यूरो चीफ़ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !