लखनऊ : अमरिया में सौ कैमरों से रखी जाएगी तेंदुए व टाइगर पर नजर
अमरिया में सौ कैमरों से रखी जाएगी तेंदुए व टाइगर पर नजर

डब्ल्यूडब्ल्यूएफ ने लगाना शुरु किए कैमरे
पीलीभीत। तहसील अमरिया क्षेत्र में डब्ल्यूडब्ल्यूएफ की ओर से कैमरे लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी नरेश कुमार के मुताबिक मंगलवार से अमरिया थाना क्षेत्र के सामाजिक वानिकी और डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के कर्मचारियों ने सौ कैमरे लगाने का काम शुरू कर दिया है।टाइगर और तेंदुआ बहुल्य क्षेत्र से प्रभावित इलाकों में हर एक किलोमीटर पर दो कमरों का जोड़ा आमने-सामने लगाया जा रहा है।इससे अमरिया क्षेत्र में टाइगर की गणना के साथ विवादित तेंदुए पर भी लेजर कैमरे के जरिए नजर रखी जाएगी। कैमरे लगाने वाली टीम में कंधई लाल, सरदीप कुमार, राहुल कुमार सामाजिक वानिकी शैलेंद्र कुमार यादव, अंकित कुमार यादव,टाइगर ट्रैकर चेतन कुमार, टीसी सोमपाल द्वारा क्षेत्र के काफी बड़े हिस्से में सौ कैमरे लगाए जा रहे हैं।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ