लखनऊ : NEET, JEE परीक्षा का विरोध कर रहे छात्र सभा पर लाठी चार्ज
नीट,जे ई ई परीक्षा का विरोध कर रहे छात्र सभा पर लाठी चार्ज

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नीट एवं जे ई ई की हो रही परीक्षाओं के विरोध मे समाजवादी छात्र सभा ने कोरोना काल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर सरकार की छात्र विरोधी नीतियों का विरोध किया।

मालूम हो कि समाजवादी पार्टी के छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने खोला मोर्चा गौतमपल्ली चौराहे पर चारों तरफ से पुलिस ने बैरिकेडिंग कर छात्राओं को रोका छात्राएं नहीं रुकीँ और जोर-जोर से नारेबाजी करने लगीं

जिन्के ना रोकने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दी और बुरी तरह छात्राओं को पीटा जिसमें कई छात्राए जख्मी हो गईं सभी छात्राओं को सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया बताया जा रहा है कि छात्र महेश को 3 घंटे से ज्यादा हो गए हैं और होश नहीं आया छात्र की हालत देखते हुए पुलिस ने छात्र को देखते ही सिविल हॉस्पिटल पर बडीं सख्यां मे पुलिस बल तैनात कर दिया गया है,

बताते चलें कि नीट और जेईई परीक्षा आयोजित कराए जाने का विरोध कई पार्टियां कर रही हैं। समाजावादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी परीक्षा स्थगित करने की मांग की थी। सरकार ने परीक्षा स्थगित करने से इनकार कर दिया है।

सोमवार को समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में प्रदर्शन किया, जिसको लेकर पुलिस ने उनके ऊपर जमकर लाठियां भांजी।

छात्रों का क़ाफिला राजभवन की तरफ बढ़ने लगा, छात्रों को रास्ते में रोकने के लिए पुलिस ने बैरीकेटिंग कर रखी थी,सभी को गौतमपल्ली चौराहे पर रोक दिया गया।
छात्र सभा के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने वापस जाने के लिए कहा लेकिन वे राजी नहीं हुए। कुछ छात्र बैरीकेटिंग फांदकर आगे बढ़ने लगे तो पुलिस ने उनके ऊपर लाठीचार्ज कर दिया। छात्रों के ऊपर जमकर लाठियां चलाई गईं।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ