लखनऊ : वरिष्ठ अधिकारियों से आश्वासन मिलने के बाद भी नहीं मिला इंसाफ
मोहल्ला रुस्तम नगर दरगाह हजरत अब्बास के पीछे गली में तैयबा बेगम महिला जो पिछले 9 महीने से थाने के चक्कर काट रही है, महिला की पुश्तैनी जमीन है जिसपर दबंगों द्वारा जबरदस्ती अवैध कब्जा किया जा रहा है
महिला द्वारा अवैध कब्जे को लेकर थाने के लगातार चक्कर काटने के बाद भी जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो उक्त महिला ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज कराई इसके साथ ही उक्त महिला वरिष्ठ अधिकारियों के यहां भी अपनी रुदाद लेकर गई और शिकायत की जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों ने थाने को महिला की प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिए परंतु थाने ने *427, 506* धारा के अंतर्गत मामला पंजीकृत कर अपना दामन झाड़ लिया,
*जबकि मामला अवैध क़ब्ज़े का है 2019 से लगातार उक्त महिला को ट्रकाने के बाद थाने ने प्राथमिकी दर्ज की भी तो इतनी हल्की धाराओं में जबकि उक्त महिला के लाखों की जमीन पर दबंगों द्वारा आज भी अवैध निर्माण जा रही है*
यह है सादत गंज थाने के कारनामे 9 महीने दौड़ाने एवं वरिष्ठ अधिकारियों के हास्त्क्षेप के बाद मामला दर्ज भी किया तो मात्र खाना पूरी कर अपना दामन झाड़ लिया,
*एक बडी रक़्म लेकर एक षड्यंत्र के तहत कराया जा रहा है क़ब्ज़ा,*
यही नहीं इतनी भाग दौड और अधिकारियों के आदेश के बाद भी लगातार निर्माण जारी है आखिर अब उक्त महिला कहां जाय आपनी फर्याद लेकर अब किस से करे शिकायत जबकि तमाम उच्च अधिकारियों से मिलने के बाद भी नतीजा धाक के तीन पात और थाने का रवैया जस का तस मज़े की बात यह है की जब उच्च अधिकारी अगर किसी मसले में अपने आधीनस्तों से पूँछ ताछ कर भी लें तो आधीनस्थ बहुत ही खूबसूरती के साथ अधिकारियों को गुमराह कर देते हैं,
जिस से सच्चाई का तो गला घुन्ट्ता ही हैं साथ ही इन्साफ का खून भी होता है