Lucknow : BJP में शामिल हुए जितिन प्रसाद ने लखनऊ की पत्रकार से की है शादी, बड़ी चर्चा में थी मैरिज*
लखनऊ, । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से पहले कांग्रेस के दिग्गज युवा नेता जितिन प्रसाद भाजपा में शामिल हो गए हैं। उनके भाजपा में शामिल होने से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है।
भाजपा में शामिल होकर चर्चा में आए जितिन प्रसाद इससे पहले 2010 में भी काफी सुर्खियां बने थे लेकिन तब वजह उनकी राजनीति नहीं बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ थी। *जितिन प्रसाद ने 2010 में अपनी लेडी लव से शादी करने का किया था ऐलान* दरअसल, 2010 में जब 36 वर्षीय तत्कालिक पेट्रोलियम मंत्री, जितिन प्रसाद ने लखनऊ की पत्रकार नेहा सेठ से शादी करने का ऐलान किया था तब जमकर लाइम लाइट में आए थे। चार साल के प्रेम संबंध के बाद जितिन प्रसाद ने 16 फरवरी को अपनी लेडी लव और लखनऊ की पत्रकार नेहा सेठ के साथ शादी की और जीवन भर के लिए एक दूसरे के हो गए। उनकी शादी की हाई प्रोफाइल शादी थी। शादी के बाद 20 फरवरी को लखनऊ में एक रिसेप्शन आयोजित किया गया था।
सुल्तानपुर से अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट !