लखनऊ वन विभाग के कंधो पर यू तो पूरे देश के पेड़ो की जिम्मेदारी है लेकिन वन विभाग अपने सरकारी पेड़ो की रक्षा नही कर पा रहा
लखनऊ वन विभाग के कंधो पर यू तो पूरे देश के पेड़ो की जिम्मेदारी है लेकिन वन विभाग अपने सरकारी पेड़ो की रक्षा नही कर पा रहा
लकड़ी माफियाओं के अंदर से वन विभाग का हुआ डर खत्म
सरकारी पेड़ो पर ही चला आरा
काटे गये चार पेड़
अवैध कटान रोकने का दावा वन विभाग का केवल लिखापढ़ी में
मलिहाबाद की बंशीगढ़ी मे वन विभाग के जंगल मे रवीवार की रात मे कट गये चार पेड़
सोमवार को वन विभाग के चीफ साहब से शिकायत करने पर कार्यवाही का मिला आश्वासन
वन विभाग लीपापोती करने मे जुटा
रवीवार रात हुवा कटान सोमवार को चीफ साहब से की गई शिकायत
किसने क्या कहा ???
कंजीवेटर (चीफ) साहब अभी भेजकर जांच कराते है ।
डीएफओ लखनऊ का नही उठा फोन । (सीयूजी दो बार मिलाने पर भी नही उठ सका )
प्रधान मुख्य संरक्षक वन का भी नही उठा फोन ।
वन मंत्री के आवास पे की गई शिकायत । अभी दिखवाते है ।
वन मंत्री के निजी सचिव से की गई शिकायत । नानुकुर के बाद कार्यवाही का आश्वासन
शिकायतों के सिलसिले के बाद तब जाकर जागा वन विभाग दिन भर जांच का हवाला देकर घुमाते रहे मामला
दिन भर मामले को घुमाने के बाद तब जाकर कल शाम मलिहाबाद थाने मे दी गई तहरीर
कुछ लकड़ी के बोटे पार करने मे कामियाब लकड़ी के ठेकेदार
अब सवाल ये उठता है कि वन विभाग के जंगल मे ही कट गए सरकारी पेड़ तो अन्य जगहों का तो भगवान ही मालिक ।
और जब वन विभाग के जंगल मे सरकारी पेड़ो पर चला आरा
इतनी मेहनत करनी पड़ी कार्यवाही के लिए
अब बस इतना ही कहूगा साहब ये मेरी बाग के पेड़ नही थे वन विभाग के जंगल के सरकारी पेड़ महुवा के थे ।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ