लखनऊ : अपर पुलिस आयुक्त पश्चिमी द्वारा स्वयं किया गया पश्चिमी जोन में सुरक्षा बन्दोबस्त का निरीक्षण ।
अपर पुलिस आयुक्त पश्चिमी द्वारा स्वयं किया गया पश्चिमी जोन में सुरक्षा बन्दोबस्त का निरीक्षण ।
पुलिस उप आयुक्त पश्चिमी सर्वक्षेष्ठ त्रिपाठी द्वारा अपने सहयोगी अपर पुलिस उप आयुक्त श्याम नारायण सिहं के साथ पश्चिमी जोन की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं और अधिक सुदृढ़ बनाने हेतु स्वयं ड्यूटी प्वाइटं पर पहुँच कर निरीक्षण किया गया ।
निरीक्षण के क्रम में डीसीपी पश्चिमी द्वारा पश्चिमी जोन में ड्यूटी पर लगे पुलिस बल को चेक किया गया, सजग एवं सतर्क रहने हेतु ब्रीफ किया गया । तथा संवेदनशील स्थानो पर सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों को तथा उनके सुरक्षा उपकरण बॉडी प्रोटेक्टर, हेलमेट इत्यादि को चैक किया गया । तथा ड्यूटी प्वाइटं पर अनुपस्थित कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई । सम्बन्धित ए.सी.पी, थाना प्रभारियों को निर्देशित भी किया गया कि संवेदशील स्थानों पर सुरक्षा में लगे पुलिस बल की समय-समय पर चेकिंग की जाए तथा पुलिस बल को सतर्क रहने हेतु ब्रीफ किया जाए ।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ