लखनऊ लगातार बढ़ते अपराध को मद्दे नजर रखते हुए बेमिसाल IPS सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी खुद नजर आ रहे है सड़कों पर मुस्तैद
लखनऊ लगातार बढ़ते अपराध को मद्दे नजर रखते हुए बेमिसाल IPS सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी खुद नजर आ रहे है सड़कों पर मुस्तैद
अपने सर्वश्रेष्ठ कार्यों से पहचाने जाने वाले बेमिसाल IPS सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी वेस्ट जोन में सभी बैरियर डयूटी पर लगे पुलिसकर्मियों वा सभी थाने चौकियों का लगातार कर रहे निरीक्षण
राजधानी में अपराध की रोकथाम के लिए खुद कर रहे हैं रोज दौरा
ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को अनलॉक 1 के दौरान जारी गाइडलाइन* का पालन न करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के दिए निर्देश
*डीसीपी वेस्ट सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के साथ एडीसीपी वेस्ट श्याम नारायण सिंह, एसीपी कैसरबाग आई पी सिंह वा पुलिस टीम रही मौजूद
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ