लखनऊ : मामूली बात को लेकर में भाई ने भाई का सिर फोड़ा एफआईआर दर्ज ।
मामूली बात को लेकर में भाई ने भाई का सिर फोड़ा एफआईआर दर्ज ।
![](https://i0.wp.com/www.allrightsmagazine.com/wp-content/uploads/2020/09/IMG-20200908-WA0244.jpg?resize=800%2C484)
*मोहनलालगंज* । लखनऊ , मंगलवार नगराम के केवली गांव में मामूली कहासुनी से बात गाली गलौज तक पहुंच गयी भाई ने दूसरे भाई को लाठी-डंडों से पीट कर लहूलुहान कर दिया , वही पति को पिटता देखते पत्नी बचाओ में दौड़ी तो दूसरे पक्ष के लोगों ने उसको भी मारा पीटा, जिससे दोनों को अन्दरूनी चोटें आयीं।
मिली जानकारी के अनुसार नगराम थाना क्षेत्र के केवली गांव में बाबूलाल साहू के बड़े भाई वासुदेव साहू व उनके बेटे रवि साहू ने इसी बात को लेकर भाइयों में आपस मामूली से कहासुनी होने पर अपना आपा खोते हुए झंडा लेकर चाचा बाबूलाल को पीटने पति को पिटता देख पत्नि मधू ने बीच बचाव को दौडी तो भतीजे रवि ने चाची मधू को भी लात घूसों से पिटने लगा , जानबचाकर भागी और अपने आपको कमरे में बन्द कर डायल 112 पुलिस को सूचना दिया पुलिस को आता देख पिता -पुत्र मौके से फरार हो गये। पिडित बाबूलाल ने थाने में पहुंच कर बडे भाई वासुदेव पुत्र स्व माता दीन, रवि पुत्र वासुदेव के विरूद्ध मारपीट गालीगलौज की धाराओं में एनसीआर दर्ज करायी।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ