लखनऊ : किसानों के गन्ने का भुगतान नही हुआ तो होगा आंदोलनःअर्थी बाबा
किसानों के गन्ने का भुगतान नही हुआ तो होगा आंदोलनःअर्थी बाबा
देवरिया:* जनपद के किसानों के गन्ना के बकाये भुगतान कराने की मांग को लेकर राजन यादव उर्फ अर्थी बाबा ने प्राधनमंत्री को लिखा पत्र।
आपको बता दें कि देवरिया जनपद में प्रतापपुर चीनी मिल द्वारा गन्ना भुगतान बकाया को लेकर समाज सेवी राजन यादव ने किसानों की समस्याओं को त्वरित निस्तारण करने की मांग की है।जबकि सरकार द्वारा निर्देश जारी है कि चीनी मिल चौदह दिन के अन्दर किसानों के बकाये गन्ने का भुगतान कर लेकिन देवरिया जनपद में 5 चीनी मिल जो देवरिया,भटनी,बैतालपु,गौरी बाजार व प्रतापपुर था। जिसमे मात्र एकलौता प्रतापपुर चीनी मिल चल रही है बाकी सारी चीनी मिले बन्द हो चुकी है इसलिए पूरे जनपद के गन्ना किसानों का गन्ना प्रतापपुर चीनी मिल पर जाता है। देवरिया जिले की इकलौती चालू हालत की चीनी मिल प्रतापपुर पर गन्ना किसानों का लगभग करोड़ो रुपये बकाया है। किसान गन्ना मूल्य भुगतान के लिए मिल का चक्कर काट रहे हैं। फिर भी उनकी आवाज किसी को सुनाई नहीं दे रही है। अधिकारी बोलते हैं कि नोटिस भेजा है मिल को जबकि मिल प्रबंधक के कान में जु तक नही रेंगा कहि न कही सरकार का निर्देश फेल होता नज़र आ रहा है गन्ना अगर किसानों के गन्ने का बकाया मुल्यों का भुगतान नही हुआ तो गन्ना किसानों को लेकर मिल पर धरना देने के लिये बाध्य होंगे।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ