उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने बड़ा ऐलान किया है।
आम आदमी पार्टी नेता व दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि अगर प्रदेश में आप की सरकार बनी तो 300 यूनिट तक फ्री बिजली देंगे।किसानों को भी बिजली मुफ्त दी जाएगी और बकाया बिजली बिल माफ किए जाएंगे, बिना पावर कट के 24 घण्टे बिजली आपूर्ति की जाएगी। मनीष सिसोदिया ने कहा कि यूपी की जनता महंगी बिजली से बहुत दुःखी है। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में बेहतर काम किया है। दिल्ली में आज बिजली के बिल जीरो आ रहे हैं। यूपी की जनता से निवेदन है और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की ओर से उत्तर प्रदेश वासियों के लिए ऐलान भी है कि आम आदमी पार्टी को वोट देकर सरकार बनवाएं। आप की सरकार बनने के 24 घंटे के अंदर 300 यूनिट बिजली फ्री होगी।