लखनऊ : बस्ती में जिलाधिकारी पद पर तैनात रहे,आईएएस सुशील कुमार मौर्य का कोरोना से निधन
बस्ती में जिलाधिकारी पद पर तैनात रहे,आईएएस सुशील कुमार मौर्य का कोरोना से निधन
बस्ती। जनपद में जिलाधिकारी पद पर तैनात रहे आईएएस सुशील कुमार मौर्य का इलाज के दौरान संजय गाँधी पीजीआई लखनऊ में सोमवार की सुबह छः बजे कोरोना के कारण निधन हो गया।
सुशील मौर्या विगत बाइस अगस्त को कोरोना पाजिटिव पाए गए थे। उनके साथ उनकी पत्नी और पुत्री भी कोरोना संक्रमित पाई गई थी, जिसमें पुत्री की रिपोर्ट निगेटिव आ गई है और पत्नी होम आइशोलेशन में हैं। सुशील मौर्या वर्तमान समय में भाषा विभाग में विशेष सचिव पद पर कार्यरत थे।.
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ