लखनऊ : सांसद कौशल किशोर के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए हवन पूजन
सांसद कौशल किशोर के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए हवन पूजन
लखनऊ 31 अगस्त 2020
राजधानी में कोरोना संक्रमण के मामले नित नए रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं संक्रमित होने वालों में चाहे उत्तर प्रदेश सरकार के तमाम मंत्री, विधायक, सांसद ,आला अधिकारी, डॉक्टर ,कर्मचारी कोई भी हो इस संक्रमण ने किसी को भी नहीं बख्शा है सभी लगातार इस महामारी से जूझ रहे हैं लखनऊ के मोहनलालगंज से भाजपा सांसद कौशल किशोर भी इस संक्रमण की जद में आए बिना नहीं रह सके उनका इलाज चल रहा है
उनके तमाम शुभचिंतक तथा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता लगातार अपने सांसद के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं सोमवार को मोहनलालगंज संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत काकोरी के शीतला देवी मंदिर में विद्यालय प्रबंधक महासंघ ब्लॉक काकोरी के अध्यक्ष अनंत कुमार चौरसिया द्वारा सांसद कौशल किशोर के स्वास्थ्य लाभ हेतु हवन पूजन का आयोजन किया गया
जिसमें प्रदीप कुमार मौर्य ( जिला उपाध्यक्ष) सुनील कुमार श्रीवास्तव, रामविलास लोनी सुनील रास (संगठन मंत्री) लक्ष्मी चंद रावत (उपाध्यक्ष) कौशिक राजपूत (मंडल उपाध्यक्ष) सर्वेश मौर्य (जिला महामंत्री) जितेंद्र सिंह यादव (वरिष्ठ उपाध्यक्ष) तथा रमाकांत गुप्ता सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के तमाम नागरिकों ने सम्मिलित होकर हवन पूजन किया तथा भगवान से अपने प्रिय सांसद कौशल किशोर के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ तथा दीर्घायु होने की कामना की
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ