लखनऊ हसनगंज पुलिस टीम व क्राइम ब्रांच ने मिलकर 32 सट्टेबाजों को किया गिरफ्तार
लखनऊ पुलिस कमिश्नर लखनऊ के द्वारा वांछित अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस आयुक्त उत्तरी रईस अख्तर के निर्देशन पर पुलिस उपायुक्त सहायक पुलिस महानगर लखनऊ के कुशल नेतृत्व पर थाना हसनगंज प्रभारी अमरनाथ वर्मा कोई सूचना प्राप्त हुई
राजू अग्रवाल निवासी चराही डालीगंज यह मकान पर कुछ सट्टेबाज इकट्ठा होकर सट्टा खेल रहे हैं मौके पर भारी मात्रा में पुलिस हसनगंज थाना प्रभारी पहुंच कर 32 लोगों को गिरफ्तार किया उनके पास से 4742० रुपया व 5 बुकलेट एक आदत कैलकुलेटर बरामद किया बाईट डीसीपी रईस अख्तर
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !