लखनऊ : इस्पेक्टर राज़ इमाम जै़दी के निधन से गम का माहौल
*इस्पेक्टर राज़ इमाम जै़दी के निधन से गम का माहौल

उत्तर प्रदेश में जहां पुलिस का नाम आते ही लोगों के ज़ेहन में एक आकार उभरता है कि पुलिस? मतलब लोगों को नाजायज़ सताने वाली संस्था पुलिस का मतलब लोगों को अपराधी बनाना ,पुलिस का मतलब लोगों से अवैध वसूली करना यह वो रुख है जो पुलिस की भूमिका को हमेशा हमेशा संदिग्ध निगाहों से देखा जाता है
वहीं दूसरी तरफ विभाग में ऐसे भी पुलिस कर्मी हैं जो अपने कार्यत्व के प्रति और अपने कार्य से समाज में अपनी मिसाल छोड़ते हैं जिसके चलते पुलिस विभाग का नाम बुलंदियों पर पहुंच जाता है, उन्हीं में से एक पुलिस विभाग में सीबी सीआईडी के इस्पेक्टर के पद से रिटायर्ड हो चुके अली इमाम ज़ैदी थे जिनका कि आज आपने घर गोला गंज मक़बरे पर अचानक निधन हो गया, खबर फैलते ही पूरे मोहल्ले में शोक का माहौल है मेहंदी किंग हर मोहल्ले में हर आदमी से प्यार और मोहब्बत के साथ बोलते थे इसलिए मोहल्ले में हर आदमी की आंख में आंसू नज़र आये जनाजा देख लोग सिसक सिसक बिलक बिलक कर रोने लगे मोहल्ले में कोई भी समस्या होती थी तो मोहल्ले के लोग सबसे पहले जै़दी साहब से राप्ता करते थे,
बताते चलें राज़ इमाम जै़दी 2015 में लखनऊ eow इंदिरा भवन से सेवा नृवित हुए थे, लगभग 17 से 18 साल सर्विस करने के बाद रिटायरमेंट हुआ 65 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया इनके दो बेटे हैं छोटा बेटा अली इमाम जै़दी पीलीभीत में आबकारी विभाग में कॉन्स्टेबल के पद पर हैं बड़े बेटे दानिश इमाम जै़दी गोला गंज वार्ड से पूर्व पार्षद ही का दावा कर प्रत्याशी रह चुके हैं।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ