#Lucknow: स्मार्ट सिटी के काम में बड़ी लापरवाही, हजरतगंज स्थित शाहनजफ इमामबाड़े की बाउंड्री गिरी…..
कदम रसूल की बाउंड्री गिरने पर मौलाना सैफ अब्बास ने दी कड़ी प्रतिक्रिया जल निगम की देखरेख में हो रहा था काम-
जलनिगम के इंजीनियर और कर्मचारियों पर हो f.i.r- यह कोई पहला मामला नही है इससे पहले नगर निगम की लापरवाही देखने को मिली थी- कही न कही हुसैनाबाद ट्रस्ट को नुकसान पहुचने का काम किया जा रहा है- सैकड़ों साल पुराने धार्मिक स्थल है कदम रसूल- हुसैनाबाद ट्रस्ट के अंडर में आता है शाहनजफ इमामबाड़ा- हुसैनाबाद ट्रस्ट को भी जलनिगम के अधिकारियों पर करना चाहिए F.I.R.- सैफ अब्बास बाउंड्री गिराए जाने से शिया समुदाय में आक्रोश
लखनऊ से ब्यूरो चीफ़ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !