लखनऊ: हाथरस मामले एचसी में सुनवाई पूरी कोर्ट ने प्रशासन को लगाई फटकार
बिना मंजूरी अंतिम संस्कार पर कोर्ट नाराज 2 नवबंर को मामले की होगी अगली सुनवाई
हाथरस केस सीमा कुशवाहा (वकील) पीड़ित परिवार के सब लोगों के पक्ष को सुना गया आधी रात को क्यों किया गया अंतिम संस्कार ये हमारा सवाल था, प्रशासन ने कहा कि दंगा हो सकता था, पर हम सबने देखा वीडियो में 50- 60 लोग थे वहां औए लॉ एंड आर्डर था तो फेल नही हो सकता था मरने के बाद बेटी से उसका सम्मान छीना और केरोसिन डालकर उसे जला दिया 2 को अगली डेट लगी गई 3 मांगे थी हमारी, जिसको माना गया है – जो भी रिपोर्ट हो वो पब्लिक में ना आये – सिक्योरिटी परिवार को दी जाए – केस को अंडर investigation के बाद दिल्ली या मुम्बई ट्रांसफर कर लिया जाए
ब्यूरो रिपोर्ट ऑल राइट्स न्यूज़ !