लखनऊ : जेपी सेंटर के निर्माण में हुए घोटाले के आरोपी व पूर्व आईएएस सतेंद्र सिंह ने शासन के अधिकारियों को ज़िम्मेदार ठहराया
लखनऊ : जेपी सेंटर के निर्माण में हुए घोटाले के आरोपी व पूर्व आईएएस सतेंद्र सिंह ने शासन के अधिकारियों को भी जिम्मेदार ठहराया है।
आरोप पत्र के जवाब में लिखा है कि स्वीकृत डीपीआर के अतिरिक्त जो काम कराए गए उससे शासन के तत्कालीन आला अफसर वाकिफ थे। उन्होंने एलडीए के तत्कालीन सचिव सहित तीन बड़े अधिकारियों को भी दोषी बताया है। जेपी सेंटर के निर्माण के लिए पहले 265 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए थे, फिर बढ़ाकर 665 करोड़ और तीसरी बार इसे 864 करोड़ रुपए कर दिया गया। शासन ने इसमें 40 करोड़ के घोटाले की बात कही है।
सुल्तानपुर से अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट !