लखनऊ : थाना रिफाइनरी पुलिस ने लूट का किया खुलासा पांच गिरफ्तार

*थाना रिफाइनरी पुलिस ने लूट का किया खुलासा पांच गिरफ्तार
मथुरा थाना रिफाइनरी के बरारी चौराहा पर दुकानदार से हुई लूट का खुलासा कर दिया स्वाट टीम व रिफाइनरी पुलिस ने दुकानदार से दिनदहाड़े हुई गुल्लक लूट का खुलासा करने में सफलता प्राप्त की है पुलिस ने लूट में 5 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से धनराशि, बैंक की पासबुक, आधार कार्ड व घटना में प्रयुक्त कार बरामद की है लूट का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक गुलशन ग्रोवर   ने  जानकारी देते हुए पत्रकारों को बताया भूदेव प्रसाद दीक्षित पुत्र जगन्नाथ प्रसाद निवासी धाना शमशाबाद की बरारी चौराहा पर खाद बीज की दुकान है जहां से 24 अगस्त को बदमाशों ने दुकान से रूपों से भरी गुल्लक लूट कर ले गए थे इसका थाना रिफाइनरी में मुकदमा पंजीकृत हुआ था पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना के सफल अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी निर्देश दिए थे इसी के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक सुरेश चंद की टीम द्वारा रिफाइनरी के टाउनशिप पुल के नीचे आगरा से आने वाली साइड सर्विस रोड पर इरफान पुत्र फारुख निवासी मनोहरपुरा भरतपुर गेट थाना कोतवाली, आमिर पुत्र शेरा निवासी गांव सहारा थाना अछनेरा आगरा हाल निवासी राधे श्याम कॉलोनी थाना गोविंद नगर, गुलफाम पुत्र सलीम ग्राम मऊ पुर पाली मुकीमपुर जनपद अलीगढ़ हाल निवासी राधे श्याम कॉलोनी थाना गोविंद नगर, फतेह मोहम्मद पुत्र रफीक मोहम्मद निवासी ग्राम जरारा थाना सुरीर हाल निवासी सुखदेव नगर थाना कोतवाली मथुरा व एक बाल अपचारी 15 वर्ष को लूटे गए 12 320 रुपए वादी का आधार कार्ड, बैंक पासबुक के साथ गिरफ्तार किया है पुलिस ने घटना में प्रयुक्त वैगनआर कार यूपी 14 एन 1897 व   गुल्लक जिसमें 44 325 रुपए को बदमाश आगरा के फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र में छोड़कर भाग गए थे उसे भी बरामद कर लिया गया था  गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया  कि हम लोग इस छोटे बच्चों को भेजकर दुकानों पर पैसे व गुल्लक आदि को दिखावा लेते हैं पूरी जानकारी होने पर सभी लोग  दुकान पर जाकर देखी गई गुल्लक को एक आदमी को कार में छोड़कर सभी दुकानदार से बातचीत करते हुए तमंचे आदि को दिखाकर उसकी धनराशि को लूट लेते हैं वअपनी कार से भाग जाते है बदमाशों ने बताया  उक्त लूट के लिए 24 अगस्त को हम लोग राधे श्याम कॉलोनी थाना गोविंद नगर में एकत्र हुए तथा वहीं पर पूर्व से देखी गई ग्राम बरारी पर खाद व बीज भंडार पर लूट करने की योजना बनाई दोपहर 12:00 बजे हम लोग बरारी चौराहे पर पहुंचे और अपनी कार को दुकान से कुछ पहले खड़ा करके इरफान पुत्र फारुख निवासी मनोहरपुर थाना कोतवाली उम्र 20 वर्ष को कार चालू रखने की हालत में छोड़ गए शेष हम दो आमिर पुत्र शेरा ग्राम सहारा थाना अछनेरा की हाल निवासी राधे श्याम कॉलोनी, गुलफाम पुत्र सलीम निवासी ग्राम मऊ पूर्व जनपद अलीगढ़ हाल निवासी राधे श्याम कॉलोनी थाना गोविंद नगर, फतेह मोहम्मद पुत्र रफीक मोहम्मद निवासी ग्राम जरारा थाना सुरीर व बाल अपचारी मेडिकल स्टोर से दवा लेने के बहाने खड़ा होकर खाद बीज की दुकान पर दुकानदार को अकेला होने का इंतजार करते रहे जब वह दुकान पर अकेला था तो हम लोग दुकान पर पहुंचकर रुपयों की गुल्लक उठाने लगे तो दुकानदार ने विरोध किया तभी सलमान ने अपने पास से तमंचा को निकाल कर दुकानदार को धमका दिया और गुल्लक व उसके पास रखे थैले को उठाकर पास में खड़ी कार मैं बैठ कर भाग गए हमें यह महसूस हुआ कि शायद पुलिस को सूचना मिल गई है और चेकिंग हो रही है तब हम लोग आगरा जिले के थाना फतेहपुर सीकरी पहुंचे तो वहां भी चेकिंग चल रही थी इस पर हम कार में रखी गुल्लक और थैले को छोड़कर भाग गए पूछताछ के दौरान अभियुक्तों में बताया उन्होंने इसी तरह छाता, वृंदावन, कोतवाली आदि में इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया है अभियुक्तोंने बतलाया कि उनका साथी सलमान पुत्र शेरा निवासी ग्राम सहारा थाना अछनेरा आगरा  घटना को करने के बाद दिल्ली चला गया है गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सुरेश चंद प्रभारी निरीक्षक थाना रिफाइनरी एसआर गौतम प्रभारी निरीक्षक स्वाट स्टीम जितेंद्र कुमार उप निरीक्षक थाना रिफाइनरी प्रवेश कुमार उप निरीक्षक कांस्टेबल अजय  कुमार, अनिल कुमार, दीपक कुमार, मोहित सिंह, अवनीश कुमार ,सौरभ कुमार दुबे ,नरेंद्र कुमार  हेड कांस्टेबल , हेड कांस्टेबल सुभाष चंद्र स्वाट टीम
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ