Lucknow : – कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध फिर हुआ तेज आज किसान मना रहे हैं काला दिवस*
नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों का विरोध एक बार फिर तेज होता दिखाई दे रहा है, आज संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले एक बार फिर किसान दिल्ली की सीमा पर एकत्रित हो रहे हैं।
कृषि कानून के छह महीने होने पर किसान आज काला दिवस मना रहे हैं। लखनऊ के चिनहट इलाके में भारतीय किसान यूनियन के टिकैत गुट धरने पर बैठ गए, जहां उन्हें संभालने के लिए भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया, किसान नेता राकेश यादव और बबली गौतम के नेतृत्व में दर्जनों किसान हाथ मे किसान विरोधी बिल की तख्तियां लेकर नारे लगाते नगर आये, उनका कहना है अगर केंद्र सरकार नए किसान बिल को वापस नही लेगी तो किसान सड़को से लेकर विधानसभा और संसद तक विरोध करते नज़र आएंगे चाहे कितना भी पुलिस बल तैनात कर लिया जाए, किसान नेता राकेश यादव ने केंद्र सरकार को संबोधित ज्ञापन सौपा।
सुल्तानपुर से अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट !