Lucknow : किसान देश के अर्थतंत्र और खाद्य सुरक्षा का आधार मनोज कुमार सिंह, मुख्य सचिव

पत्र सूचना शाखा
(मुख्य सचिव मीडिया कैंप)
सूचना एवं जन संपर्क विभाग, उ0प्र0

मुख्य सचिव ने इंटीग्रल इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी, इंटीग्रल यूनिवर्सिटी-लखनऊ में राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि किया प्रतिभाग

किसान देश के अर्थतंत्र और खाद्य सुरक्षा का आधार मनोज कुमार सिंह, मुख्य सचिव

दिनांकः 24 दिसम्बर 2024 लखनऊ: मुख्य सचिव श्री मनोज कुमार सिंह ने इंटीग्रल इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी, इंटीग्रल यूनिवर्सिटी, लखनऊ के केंद्रीय सभागार में राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया।

अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि किसान देश के अर्थतंत्र और खाद्य सुरक्षा का आधार हैं। उनके कठिन परिश्रम और समर्पण के कारण ही हमारा देश समृद्ध और सुरक्षित है। स्व. चौधरी चरण सिंह जी के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा, जिन्होंने आज किसानों के अधिकारों के लिए ऐतिहासिक संघर्ष किया और उनके कल्याण के लिए अनेक क़दम उठाए।

उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार कृषि क्षेत्र के समग्र विकास के लिए लगातार प्रयासरत है। उत्तर प्रदेश सरकार ने कृषि क्षेत्र में कई नए क़दम उठाए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार कृषि सर्वेक्षण के लिए रिमोट सेंसिंग तकनीकों का उपयोग कर रही है, जिससे भूमि और फसल की स्थिति का सटीक आंकलन किया जा सके। इसके ज़रिए ये पता लगाया जा सकता है कि किस गांव में किस खेत में कौन सी फसल लगी हुई है।

उन्होंने कहा कि मौसम के पूर्वानुमान के लिए उत्तर प्रदेश सरकार गूगल के साथ सहयोग करने जा रही है, जिससे किसानों को वास्तविक समय में मौसम की जानकारी प्रदान की जाएगी, ताकि वे बेहतर निर्णय ले सकें। इस योजना के तहत हर गांव को कुछ किसानों के मोबाइल फोन पर ही अगले दिन के मौसम का पूर्वानुमान भेज दिया जाएगा। यह पहल किसानों के लिए फायदेमंद साबित होगी और उनकी कृषि उत्पादन क्षमता में वृद्धि होगी। उन्होंने बताया कि वर्ल्ड बैंक द्वारा 4000 करोड़ रुपये की लागत की यूपी एग्रीज़ परियोजना को स्वीकृति प्रदान की गई है।

इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य यूपी के कम कृषि उत्पादन वाले 28 ज़िलों की कृषि उत्पादन क्षमता को राष्ट्रीय औसत के ऊपर लाना है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश सरकार कृषि के लिए विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड) बनाने की योजना पर काम कर रही है, ताकि वहां से कृषि उत्पादों का निर्यात किया जा सके। उत्तर प्रदेश सरकार ज़ेवर एयरपोर्ट पर कार्गो जहाज़ों के ज़रिए यूपी के किसानों के कृषि उत्पादनों को सीधे विदेशों में निर्यात करने की योजना पर भी काम कर रही है।

उन्होंने बताया कि पिछले 6-7 सालों में उत्तर प्रदेश में सिर्फ गन्ना मिलों से गन्ना किसानों को लगभग 2 लाख 60 हज़ार करोड़ रुपयों का भुगतान हो चुका है, जोकि पिछले 20 सालों में हुए भुगतान से सबसे ज्यादा है। चांसलर प्रोफेसर सैयद वसीम अख्तर ने भी अपने विचार साझा करते हुए कहा कि किसान हमारे समाज की रीढ़ हैं और हम उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

स्व. चौधरी चरण सिंह जी ने हमेशा किसानों की आवाज उठाई और उनके अधिकारों के लिए संघर्ष किया। इस दिन हम उनके योगदान को सम्मानित करते हुए किसानों के प्रति अपनी आभार व्यक्त करते हैं। प्रो चांसलर डॉ. सैयद नदीम अख्तर ने कहा कि कृषि क्षेत्र में नवाचार और उन्नति की दिशा में इंटीग्रल यूनिवर्सिटी निरंतर कार्य कर रही है और आज का यह आयोजन उसी प्रतिबद्धता का हिस्सा है। हम आगे भी कृषि क्षेत्र में अधिक से अधिक योगदान देने के लिए तत्पर हैं।

इस कार्यक्रम में अन्य विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR), नई दिल्ली के उप निदेशक जनरल श्री उधम सिंह गौतम और उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि निदेशालय के निदेशक डॉ. जितेंद्र कुमार तोमर ने भी अपने विचार व्यक्त किए। श्री उधम सिंह गौतम ने कहा कि कृषि क्षेत्र में नवीनतम तकनीकों के उपयोग से किसानों को अधिक सक्षम बनाया जा सकता है, और यह देश के कृषि विकास में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

वहीं डॉ. जितेंद्र कुमार तोमर ने कहा कि हमारा प्रयास है कि किसानों तक वैज्ञानिक तरीके से कृषि ज्ञान पहुंचे, ताकि वे आधुनिक कृषि पद्धतियों को अपनाकर अपनी उपज में वृद्धि होगी। कुलपति श्री जावेद मुसर्रत ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि इंटीग्रल यूनिवर्सिटी अपने किसानों के योगदान को सराहते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन कर रही है और हम भविष्य में कृषि क्षेत्र में और अधिक नवाचार लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

कार्यक्रम विभिन्न जनपदों से आए 24 प्रगतिशील किसानों को उनके अमूल्य योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर इंटीग्रल फार्मर एक्सपो का भी आयोजन किया गया, जिसमें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के संस्थान, निजी और सार्वजनिक क्षेत्र की विभिन्न कंपनियां, कृषि विज्ञान केंद्र, किसान उत्पादक संगठन और अन्य कृषि क्षेत्र से जुड़ी संस्थाओं ने अत्याधुनिक कृषि तकनीकों का प्रदर्शन किया।

उल्लेखनीय है कि किसान दिवस विशेष रूप से स्व. चौधरी चरण सिंह जी की याद में मनाया जाता है, जिन्होंने भारतीय किसानों के हितों के लिए जीवन भर संघर्ष किया और देश में कृषि सुधारों की नींव रखी। चौधरी चरण सिंह भारतीय राजनीति के एक अहम नेता थे और वे भारत के प्रधानमंत्री भी रहे थे। उनका योगदान विशेष रूप से भारतीय कृषि क्षेत्र और किसानों के कल्याण के लिए अभूतपूर्व था।

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: