लखनऊ : एटा पुलिस ने खोये हुए बालक को तलाश कर लौटाई खुशियां
एटा पुलिस ने खोये हुए बालक को तलाश कर लौटाई खुशियां
कोतवाली नयागांव के अंतर्गत आने वाली ग्रामसभा सराय अगहत के मजरा नगला दांडी निवासी भूप सिंह की पत्नी ने थाना नयागांव आकर प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह को बताया कि उनका 15 वर्षीय पुत्र अजय कुमार कहीं गायब हो गया जिस पर नयागांव प्रभारी ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल दो टीमों का गठन कर बालक की तलाश शुरू कर दी,
एक टीम का नेतृत्व कर रहे एसआई यतेंद्र सिंह तेवतिया को बालक अलीगंज में घूमता हुआ मिल गया जिसने पूछताछ में बताया कि वह बगैर बताये ही घूमने के लिए घर से चला आया था,
बालक के मिल जाने पर पुलिस के द्वारा परिजनों को सूचना दी जिस पर परिवारजनों ने आकर नयागांव पुलिस को धन्यवाद दिया पुलिस ने बालक की बरामदगी के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ