लखनऊ : लापरवाही व मनमानी के चलते गुरुवार को स्वाट टीम के एक दरोगा व तीन सिपाहियों को लाइन हाजिर
लापरवाही व मनमानी के चलते गुरुवार को स्वाट टीम के एक दरोगा व तीन सिपाहियों को लाइन हाजिर
अंबेडकरनगर। लापरवाही व मनमानी के चलते गुरुवार को स्वाट टीम के एक दरोगा व तीन सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया गया। एसपी की इस कार्रवाई से जिलेभर के पुलिस कर्मियों में हड़कंप मचा रहा। गुरुवार को वायरलेस सेट पर आदेश गूंजते ही पुलिस कर्मियों में इस बात की चर्चा तेजी से होने लगा कि आखिर इतनी बड़ी कार्रवाई किन परिस्थितियों में हुई।
विभिन्न आपराधिक मामलों के खुलासे के लिए लगाई जाने वाली स्वाट टीम पर गुरुवार को गाज गिर गई। एसपी आलोक प्रियदर्शी ने स्वाट टीम में तैनात दरोगा अभय मौर्य के अलावा तीन सिपाहियों जावेद, अनिमेष व योगेंद्र को लाइन हाजिर कर दिया। बताया जाता है कि इन पर कार्य में लापरवाही बरतने व जिम्मेदारी का सही ढंग से पालन न करने का आरोप था।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ