लखनऊ डीएम अभिषेक प्रकाश ने आज जन सुविधा को ध्यान में रखते हुए कलेक्ट्रेट में वर्चुअल जनसुनवाई सिस्टम प्रारंभ किया गया।
लखनऊ डीएम अभिषेक प्रकाश ने आज जन सुविधा को ध्यान में रखते हुए कलेक्ट्रेट में वर्चुअल जनसुनवाई सिस्टम प्रारंभ किया गया।
अब फरियादियों को कलेक्ट्रेट प्रवेश द्वार से प्रवेश लेने के पश्चात कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी-अपर जिलाधिकारी व अन्य कक्षों तक भटकना नहीं पड़ेगा। प्रवेश द्वार के सटे हुए हॉल में ही वर्चुअल जनसुनवाई सिस्टम स्थापित कर दिया गया है जिसमें हाई रेजोल्यूशन कैमरा, सर्वर, वॉइस इनपुट आउटपुट सिस्टम, व एलईडी स्क्रीन लगाई गई है और सर्वर के माध्यम से इस पूरे सिस्टम को जिला अधिकारी के कक्ष से इंटर कनेक्ट कर दिया गया है।
अब फरियादी त्वरित ढंग से अपनी शिकायत कह सकेंगे ।उन्हें इंतजार नहीं करना पड़ेगा। कलेक्ट्रेट में प्रवेश लेते ही बनाए गए जनसुनवाई कक्ष में सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन के साथ फरियादी अपनी बात सीधे अधिकारियों के समक्ष रख सकेंगे।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ