लखनऊ : जिला पंचायत सदस्य ने सीसी रोड का किया लोकार्पण
जिला पंचायत सदस्य ने सीसी रोड का किया लोकार्पण
बाराबंकी।मेरे लिये राजनीति का मतलब सिर्फ जनसेवा हैं।
यह उदगार आज मंगलवार को जिला पंचायत सदस्य कुसुमलता वर्मा ने अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग से बनीकोडर गांव तक 9.00 लाख की लागत से निर्मित सम्पर्क मार्ग के उद्घाटन के मौके पर कही I
इस मौके पर उन्होने देश के पूर्व राष्ट्रपति भारतरत्न श्री प्रणव मुखर्जी के निधन पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुये कहा कि श्री मुखर्जी एक महान नेता थे सभी दलो के नेता उनका सम्मान करते थे उनके लिये राजनीति सिर्फ जनकल्याण का एक माध्यम मात्र थी और मेरे लिये भी राजनीति का मतलब सिर्फ जनसेवा ही है, क्षेत्र का विकास कर जन-जन को जोडना ही मेरा लक्ष्य है और मै निरन्तर इसी मे लगी रहूंगी I इस अवसर पर उनके प्रतिनिधि जवाहर लाल वर्मा, राकेश वर्मा प्रधान बनीकोडर, सुखराम निषाद प्रधान,उमाशंकर यादव पूर्व प्रधान,पिंटू वर्मा,मनोज तिवारी,चन्द्रिका यादव,कपिल पाण्डेय,बदल रावत,राजेश वर्मा, जितेन्द्र वर्मा,नन्हा वर्मा,विकास वर्मा,कन्हैयालाल गुप्ता, दिनेशचन्द्र वर्मा,बनवारी लाल आदि क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे I
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ