लखनऊ : मौलवीगंज क्षेत्र में गंदगी का साम्राज्य

मौलवीगंज क्षेत्र में  गंदगी का साम्राज्य
*क्षेत्रीय पार्षद के बड़े-बड़े दावे धराशाई*
राजधानी लखनऊ का नगर निगम देश के सभी शहरों से नंबर एक पर आने की तुलना कर रहा है लेकिन यह सब आंकड़ों तक ही सीमित है, धरातल पर तू गंदगी का अंबार है, मौलवीगंज वार्ड 99, पहली बार भाजपा से बने पार्षद मुकेश सिंह उर्फ (मोंटी) का क्षेत्र चारों तरफ से बीमारी का घर बनता जा रहा है नई नई बीमारियां उत्पन्न होने का भी खतरा बनता जा रहा है इस तरह की गंदगी देखकर क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
तुम्हारे वादे झूठे हैं आंकड़े किताबी हैं
मौलवीगंज वार्ड 99 के लोगों ने भरपूर समर्थन देकर भारतीय जनता पार्टी से खड़े हुए प्रत्याशी मुकेश सिंह मोंटी को जिताया,पार्षद बनने के बाद क्षेत्र में साफ सफाई विकास की और बेसहारा लोगों की मदद करने की शपथ लेकर आए क्षेत्र वासियों को बड़ी उम्मीद थी कि मुकेश सिंह (मोंटी) क्षेत्र में अच्छे कार्य कर लोगों का मन को जीत लेंगे एक साल तो जमकर मेहनत करी दूसरे साल से सब कुछ टाटा फिस नजर आया क्षेत्र के लोगों की समस्याएं बढ़ती जा रही हैं लेकिन पार्षद जी हैं कि कान में तेल डाले बैठे हैं जब लोगों ने पार्षद से शिकायत करी तो निराशा ही हाथ लगती, कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए क्षेत्र में दहशत का माहौल है लोगों को लगता है और कोई नई बीमारियां ना अपना घर बना ले।
*नगर निगम के सुपरवाइजर यह तो पार्षद से भी एक कदम आगे हैं*
मौलवीगंज वार्ड 99 के सुपरवाइजर हरि गोपाल महोदय या तो सबके बाप हैं इनसे अगर क्षेत्रीय लोगों कूड़ा उठाने की बात करते हैं तू यह कहते हैं इतनी सैलरी में ही इतना काम करेंगे अब अधिकारी से शिकायत करनी है तो कर दो बाकी तो यह पार्षद को भी अपने ठेंगे पर रखते हैं, इनका तो यह हाल है कि रोड के ऊपर ही कूड़ा ढेर करके साहब निकल जाते हैं आने जाने वालों अगर गलती से बोल दिया तो इनके मुंह पर ही गाली रखी रहती है ऐसा लगता है कि यह सरकार के नौकर नहीं बल्कि सरकार इनकी नौकर है अगर क्षेत्र के लोगों ने कूड़े को लेकर कोई बात कह दी तो नीली पीली आंखें कर क्षेत्र के लोगों को ही धमकाने लगते हैं।
*गंदगी का अंबार देख क्षेत्र वासियों में दहशत का माहौल*
कोरोना महामारी के चलते क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है कोरोना संक्रम मरीज क्षेत्र में निकले थे जिसके चलते इलाका लगभग 32 से 34 दिन तक सील रहा था, लोगों के मन में शंका है कि गंदगी के चलते कहीं कोई नई बीमारी उत्पन्न ना हो जाए इसलिए कई दफा ऑनलाइन नगर निगम में शिकायत दर्ज कराई और शिकायत क्षेत्रीय पार्षद से भी कहा लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती है सिर्फ निराशा ही हाथ लगती है काम के नाम पर पार्षद से आश्वासन मिलता है काम नहीं लोगों ने बताया की क्षेत्र में सड़कों का भी बुरा हाल है यह सब नेता चुनाव के टाइम पर बड़ी-बड़ी बातें करते हैं उसके बाद तो यह ऐसे गायक होते हैं जैसे सांड के सिर से सिंह जनता की सुनने को कोई भी तैयार नहीं क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश का माहौल देखने को मिला।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: