लखनऊ डीसीपी वेस्ट सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के दिशा निर्देश पर पूरी तरह खरी दिख रही नाका पुलिस।
लखनऊ डीसीपी वेस्ट सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के दिशा निर्देश पर पूरी तरह खरी दिख रही नाका पुलिस।
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए।
राजधानी की नाका पुलिस लगातार सड़कों पर उतर के लोगों को जागरूक कर रही और लोगों से माक्स लगाने की व फालतू बाहर न घूमने की कर रही अपील।
इंस्पेक्टर नाका सुजीत कुमार दुबे के नेतृत्व में एस एस आई रणजीत सिंह ने मोतीनगर चौकी के पास सड़को पर उतर के बिना किसी वजह के फालतू घूम रहे नव जवानों की लगाई क्लास व किया उनके वाहन का चालान ।
साथ मे फालतू बाहर न घूमने की लोगो से किया अपील और कहा अगर बहुत ही जरूरी काम हो तो ही बाहर निकले व माक्स पहन के ही निकले।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ