लखनऊ दबंग कोटेदार( मयंक सिन्हा) उर्फ उमेश चंद्र की दबंगई एक बार फिर चरन सीमा के पार
लखनऊ दबंग कोटेदार( मयंक सिन्हा) उर्फ उमेश चंद्र की दबंगई एक बार फिर चरन सीमा के पार
दबंग कोटेदार दुकान के बहार भारी भीड़ लगवा कर सोशल डिस्टनसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए बाट रहे है राशन
दबंग कोटेदार मयंक सिन्हा उर्फ उमेश चंद्र सुबह 7 बजे से 11 बजे तक बाट रहे है राशन
सूत्रों की जानकारी के अनुसार पता चला है 2 से 3 घंटे राशन बटने की वजह से जनता हो रही है परेशान.
क्योंकि दबंग कोटेदार का कहना है कि कल नही दिया जाएगा राशन
जिस वजह से क्षेत्रवासी को मजबूरी मे लाइन सुबह 4:00 बजे लगानी पढ़ती है उसकी बाद भी नहीं मिलता है राशन
पूर्व में ठाकुरगंज क्षेत्र के बाजपाई पूड़ी के सामने नफीस कोटेदार कि ये हरकत देखने को मिली थी
ओके यूनिट होने के बाद भी घटतौली करके उनको कम राशन दे रहे हैं जब कोई कार्ड धारक इसका विरोध करता है तो उसे ऑन द स्पॉट कोटेदार जलील करता है..
आखिरकार जिला प्रशासन मनमानी करने वाले इन कोटेदारों पर कार्रवाई के नाम पर क्या करता है यह देखना दिलचस्प होगा
थाना ठाकुरगंज क्षेत्र के बरौरा हुसैन बाड़ी मयंक सिन्हा उर्फ उमेश चंद्र कोटेदार का मामला।। सूत्र ।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ