लखनऊ CP DK ठाकुर, श्रीमती रेणुका मिश्रा ADG भर्ती बोर्ड/
लखनऊ CP DK ठाकुर, श्रीमती रेणुका मिश्रा ADG भर्ती बोर्ड/नोडल अधिकारी मिशन शक्ति एवं ADG असीम अरूण डायल-112 की अगुवाई में महिला दिवस के पूर्व आज प्रातः 1090 चैराहे पर साईकिलिंग एसोसिएशन की पहल
” मानवी ” के तत्वाधान में लखनऊ वासियों को उनके स्वास्थ्य एंव फिटनेस को लेकर जागरूक करने के लिये “साइकिल-वॉक-मैराथन” को ADG DK ठाकुर द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह कार्यक्रम स्वास्थ्य और फिटनेस पर केंद्रित है, जिसमें शहर की महिलाओं ने साइकिल-वॉक-मैराथन में भाग लिया गया
लखनऊ से ब्यूरो चीफ़ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !