लखनऊ : देवरिया जिले के पिपराचंन्द्रभान में 2.50 लाख लीटर की क्षमता के पानी की टंकी का निर्माण कार्य शुरू
देवरिया जिले के पिपराचंन्द्रभान में 2.50 लाख लीटर की क्षमता के पानी की टंकी का निर्माण कार्य शुरू

*देवरिया:* जिले के सदर ब्लाक के ग्राम पंचायत पीपराचन्द्रभान में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति के लिये जल निगम उत्तरप्रदेश द्वारा बनाये जा रहे 2.50 लाख लीटर की क्षमता के पानी की टंकी निर्माण कार्य का शुभारम्भ विधिवत पूजन अर्चन के साथ शुरू हुआ। पूजा अर्चना ग्राम प्रधान प्रेम शिला सिंह के द्वारा किया गया । साथ ही ग्राम सभा में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार की अहम भूमिका होते हुए भी ग्राम प्रधान इस कार्य में बढ़-चढ़कर रुचि लेते हुए नजर आ रहे हैं जब इस पर बात की गई तो ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि सार्वजनिक शौचालय हमारे ग्राम सभा के लिए अति आवश्यक एवं उपयोगी कार्य में से एक है जिसे अतिशीघ्र बंद कर तैयार होना चाहिए जिससे कि लोग इसका उपयोग कर सकें एवं वातावरण को साफ सुथरा शुद्ध बनाने के लिए बाहर खुले में शौच करने से बचें साथ ही पानी की टंकी निर्माण होने से प्रत्येक घर को पीने का स्वच्छ पानी उपलब्ध होगा। गांव के विकास की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है,इसके निर्माण से ग्रामवासियो में खुशी की लहर है। टंकी निर्माण का काम करा रहे प्रयाग इंजीनियर एसोसियट्स के निदेशक मनीष मिश्र ने उपस्थित ग्रामवासियो के प्रति आभार प्रकट करते हुए बताया कि प्रत्येक घर तक पानी की सप्लाई दी जाएगी इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रेमशीला सिंह, शैलेंद्र सिंह उर्फ टुन्नू ,राजनारायण, रमाकांत राव, सुरेंद्र मिश्र, अंकित शाही, अनिमेश सिंह, अनिल शर्मा, अशफाक, मुंशफ, रोहित सिंह, दिलशाद, राजू मिश्र, प्रिन्स पवन मिश्रा सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहें।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ