लखनऊ CM योगी के महिला शक्ति मिशन में लखनऊ कमिशनरेट पुलिस पूरे प्रदेश में अव्वल
CP DK ठाकुर के निर्देशन में कमिशनरेट पुलिस मिशन शक्ति अभियान को बखूबी निभाने में अग्रसर।
CP स्वयं महिला सुरक्षा एवं सम्मान के प्रति सजग। इस क्रम में आज अपने सामाजिक सरोकारों की कड़ी में एक कदम और आगे बढ़ते हुए गोमतीनगर विस्तार में पुलिस पब्लिक संवाद का आयोजन किया। लखनऊ जनकल्याण महासमिति और अलकनंदा आरडब्ल्यूए के नेतृत्व में जुटेंगे स्थानीय लोग। स्थानीय लोगों ने किए पुलिस से सीधे सवाल। सवालों के जवाब से पूर्णतः संतुष्ट दिखे स्थानीय लोग। लखनऊ कमिशनरेट पुलिस की हुई भूरी भूरी प्रशंसा।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !