लखनऊ कमिश्नरेट ने विधानसभा की सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता
कमिश्नर धुरवकान्त ठाकुर ने विधान सभा के सामने की बूथ की व्यवस्था। विधानसभा के सामने आत्मदाह के लिए तैनात किए गए महिला और पुरुष पुलिस कर्मी।
बदलते मौसम में धूप को देखते हुए पॉइंट की चौकसी बढ़ाने के लिए दिया गया बूथ। डीसीपी सेंट्रल सोमेन बर्मा के नेतृव मे एडिसीपी चिरंजीवी नाथ सिन्हा ने लगवाया विधान सभा पर पुलिस बूथ। हजरगंज थाना प्रभारी श्याम बाबू शुक्ला की टीम अब आत्मदाह को रोकने में होगी कामयाब।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ़ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !